अकसर हम सुनते है कि चेक बाउंस हो गया, देने वालो का कुछ पता नहीं है।
चेक बाउंस होने पर लगने वाले सेक्शन 138 नेगोसिबल इंस्ट्रूमेंट एक्ट (Negotiable instruments Act) लगता है
चेक बाउंस होने के अनेक कारण हो सकते हैं लेकिन हम सभी कारणो पर केस नही कर सकते है
लेकिन जिन कारणों पे हम केस कर सकते है वो ये है
1.) पैसे और चेक जारी किया
किसी भी व्यक्ति के खाते में पर्याप्त पैसा नही हो, या जितने का चेक दिया है उस से कम पैसा हो जिससे कि चेक बाउंस हो गया
2.) चेक क्लियर होने से रोकना
चेक जारी किया गया और फिर बैंक को बोला गया कि इस नंबर का आप चेक क्लियर नही करे जिससे की चेक बाउंस हो गया
अगर ऊपर दिए गए कारण से चेक बाउंस होने का पता चले तो आप बैंक से बाउंस चेक ले और बैंक आप को बाउंस होने का कारण बताए गी (cause of baunce) बैंक आप को लिख के देगी कारण फिर आप एक नोटिस जारी कर सकते है जिसे चेक जारी किया है उसे आप पेमेंट की मांग के सकते है नहीं देने कोर्ट केस को बोल सकते है
फिर भी वो अगर नही देता है तब आप कोर्ट जा सकते है
सबूत के रूप में चेक (बाउंस) रख ले, और बैंक द्वारा जारी किए गए कारण का स्लिप

0 Comments