how to be a good advocate
हमारे समाज में हर तरह के लोग रहते है, बहुत सारे काम करते है। उन्ही में होते है एक अधिवक्ता ( advocate)।Advocate बनने के लिए law की डिग्री चाहिए होती है, पर एक अच्छे अधिवक्ता बनने के लिए बहुत सारे चीजों की जानकारी होनी चाहिए और कुछ skills होनी चाहिए
Advocate का काम न्याय दिलाना है, पर बहुत सारे advocate अपने क्लाइंट को अच्छे से समझा नहीं पाते है या उनका विश्वास नहीं जीत पाते है comnucate नहीं कर पाते है उन्हे यही ठीक करने की जरूरत होती है
comnucation skill
- नाम याद रखना
comnucation करने के लिए सबसे पहले आप अपने क्लाइंट का नाम याद रखें । जब कभी आप क्लाइंट से बात करें तो नाम ले कर बात करें । इस से आप के क्लाइंट को लगेगा की वकील साहब आप को पहचानते है, और वो अपने और भी लोगो को सलाह देगा आप के पास आने का
- Time देना
जब किसी क्लाइंट से पहली मीटिंग हो तो उसे time दे जब तक उस बात खत्म नहीं हो
इस केलिए आप खाली time में ही मिले busy हो तो बाद में बात करे लेकिन पूरा समय दे
In court room
- Cross questions
आप जब भी argument कर रहे हो cross question जरूर पूछे जो कि उस केस से related हो, और सभी बातो को ध्यान से सुन कर नोट कर ले
- Case study
जब आप की पकड़ पुराने case पे होगी तो आप अच्छी बहस कर सकते है
- Social media
Social site अगर यूज करते है आप तो उसे अपडेट करे ओर सभी दोस्तो को बताए की आप वकालत करते है जिस की लोग आप को जाने और आपके क्लाइंट की संख्या बढ़े
अगर आप को PIL की अच्छी समझ है तो PIL file जरूर करें
हर दिन नए जोश के साथ स्टार्ट करें, दिख के आए की आप एक्टिव एडवोकेट है
आप को यह article कैसा लगा ? जरूर बताए
और अपने एडवोकेट दोस्तो के साथ जरूर शेयर करे।
Thank you
See Also:- Career After Law

0 Comments